भारत से खाड़ी देश ओमान के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है और प्रवासी कामगार अपने कामों पर वापस लौट सकते हैं. एयर इंडिया ने किस बाबत जानकारी दी.
#FlyAI : Booking open for flights between India and Oman under #VBM. Tickets can be booked through our website, booking office and authorised travel agent. pic.twitter.com/IHzLYAVM6P
— Air India (@airindia) September 28, 2020
एयर इंडिया ने जानकारी देते हुए कहा है कि भारत से ओमान की यात्रा की इच्छा रखने वाली सारे प्रवासी एयर इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट या किसी भी अधिकृत टिकट एजेंट या एयरपोर्ट ऑफिस से टिकट बुक करा सकते हैं और उनकी यात्रा कर सकते हैं.
संयुक्त अरब अमीरात के बाद ओमान पहला देश है जो भारतीय नागरिकों को दोबारा से काम पर वापस लाने की घोषणा किया है. संयुक्त अरब अमीरात में आने के लिए लगातार नियम और गाइडलाइन बदलते जा रहे हैं और फल स्वरुप दुबई अबू धाबी और तीनों में कहीं पर भी आने के लिए अलग-अलग नियमों का पालन करना पड़ा है हालांकि ओमान के लिए ऐसी कोई परिस्थिति सामने नहीं है.GulfHindi.com