रेगुलर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन 15 दिसंबर से शुरू कर दिया जाएगा
भारत ने घोषणा की है कि रेगुलर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन 15 दिसंबर से शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि 14 देशों को इस नियम से बाहर रखा गया है, जिनमे UK, France, Germany, Netherlands, Finland, South Africa, Brazil, Bangladesh, Botswana, China, Mauritius, New Zealand, Zimbabwe और Singapore शामिल हैं।
Press Trust of India ने इस बात की जानकारी दी है
बताते चलें कि यह फैसला कोरोनावायरस को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है। Press Trust of India ने इस बात की जानकारी दी है। अभी फिलहाल भारत यात्रा नियमों को टाइट कर दिया है क्योंकि एक बहुत ही खतरनाक वेरिएंट सामने आया है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए नियमों को टाइट करना आवश्यक है।