सारे यात्रियों को इन तीन जगह से अप्रूवल लेने की जरूरत पड़ेगी.
- Federal Authority for Identity and Citizenship (ICA)
- General Directorate of Residency and Foreign Affairs (GDRFA)
- UAE Embassy and Ministry of Foreign Affairs and International Cooperation (MoFAIC)
भारत में रहने वाले संयुक्त अरब अमीरात का रेजिडेंशियल or वर्क परमिट रखने वाले समस्त नागरिकों के लिए अब खुशखबरी है. वह सब अब जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात के लिए भारत से यात्रा कर सकेंगे.
सारे यात्रियों को इन तीन जगह से अप्रूवल लेने की जरूरत पड़ेगी.
- Federal Authority for Identity and Citizenship (ICA)
- General Directorate of Residency and Foreign Affairs (GDRFA)
- UAE Embassy and Ministry of Foreign Affairs and International Cooperation (MoFAIC)
यात्री अगर इन 3 जगहों से अपने क्लीयरेंस को ले लेते हैं तो उन्हें भारत के राष्ट्रीय वायु यातायात कंपनी एयर इंडिया के जरिए संयुक्त अरब अमीरात आने का मौका मिलेगा. हालांकि एयर इंडिया के द्वारा जारी किए गए बयान में (MoFAIC) से अप्रूवल कैसे लेना है इस पर विस्तृत जानकारी नहीं रखी गई है.
संयुक्त अरब अमीरात ने एयर इंडिया को स्पष्ट कहा है कि वह संयुक्त अरब अमीरात भारत के वंदे भारत मिशन के FLIGHT के सहायता से भारत से संयुक्त अरब अमीरात किसी भी नागरिक को नाम लेकर आएं. इन फ्लाइट का इस्तेमाल भारत केवल अपने नागरिकों के लिए संयुक्त अरब अमीरात से लेकर जाने के लिए कर सकता है लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में संयुक्त अरब अमीरात का रेसिडेंशिया वर्क परमिट रखने वाले नागरिकों को ना लेकर आए यह सुरक्षा मानकों का उल्लंघन होगा.
संयुक्त अरब अमीरात के द्वारा जारी किए गए इस बयान से यह साफ हो गया है कि संयुक्त अरब अमीरात अपने देश में वापस लाने वाले एयरलाइन के सुरक्षा और सफाई की जिम्मेदारी और उसके मॉनिटरिंग खुद रखेगा. भारत का वंदे भारत मिशन भारत की निगरानी में चलता है.
जो भी यात्री जो भारतीय नागरिक हो या संयुक्त अरब अमीरात का रेसिडेंस वीजा रखते हैं और उन्होंने अगर ICA और GDRFA से अप्रूवल ले लिया है तो वह तुरंत संयुक्त अरब अमीरात के न्यू दिल्ली एंबेसी से MoFAIC हासिल करें और अभी चल रहे रिपेट्रिएशन फ्लाइट के जरिए वह वापस संयुक्त अरब अमीरात आ सकते हैं.GulfHindi.com
sir mere papa bahut Sirius hai hospital me bharati hai mujhe emergency आना है क्या करना पड़ेगा उनका कोई ठीक नहीं है क्या होगा कुछ help mil जाएगी