भारत सरकार ने नए निर्देश जारी कर दिए
नए COVID-19 variant ‘Omicron’ को देखते हुए भारत सरकार ने नए निर्देश जारी कर दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को इन नियमों का पालन करना आवश्यक है। यह कहा गया है कि Air Suvidha Portal पर self-declaration board form जमा करना होगा जिसमें पिछले 14 दिन का ट्रैवल हिस्ट्री हो।
अतिरिक्त RT-PCR facilities की भी व्यवस्था की जाएगी
वहीं हाई रिस्क देशों के लिए हरेक एयरपोर्ट पर अलग व्यवस्था की जाएगी। अतिरिक्त RT-PCR facilities की भी व्यवस्था की जाएगी। दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने वाली है और इस बाबत तैयारियां भी की जा रही है।
सेंटर ने 12 देशों को हाई रिस्क देश के अंदर रखा है। चार घंटे के अंदर ही टेस्ट रिपोर्ट देने की बात कही गई है।