यूएई दूतावास ने सचेत किया
नई दिल्ली के अधिकारियों को यूएई दूतावास ने सचेत करते हुए बताया है कि भारत में फंसे कामगारों को धोखे बाजो से सावधान रहना चाहिए। यह बताया गया है कि नकली वेबसाइट (https://www.uaeembassy.in/) के जरिए लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है। इसीलिए लोगों को सावधान रहना चाहिए।
ट्रांसिट करके भी जाना चाहते हैं लोग
वहीं कुछ लोग Qatar और Ethiopia के जरिए भी यूएई में दाखिल होना चाहते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग Balkan countries, southern Europe, और Russia जाकर, वहां 14 दिन Quarantine में रहकर भी यूएई जाने को तैयार हैं। हालांकि ट्रांसिट करना सबके बस की बात नहीं है।