संयुक्त अरब अमीरात के  दिल्ली स्थित दूतावास अधिकारी ने बताया. “ भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ान अगले महीने से शुरू होने के आसार हैं और खासकर एतिहद एयरवेज ने भारत से और भारत के लिए विभिन्न शहरों को अपने फ्लाइंग डेस्टिनेशन में जोड़ दिया है,  जिसमें मुख्य रुप से दिल्ली मुंबई बेंगलूर और कोच्चि है.”

 

संयुक्त अरब अमीरात के वीजा लिए हुए भारत में रह रहे लोग दोनों सरकारों के पास अपनी गुहार लगा रहे हैं ताकि वह अमीरात वापस आकर अपने परिवार या नौकरी पर लौट सकें.

संयुक्त अरब अमीरात के दिल्ली स्थित एंबेसडर ने कहा अगले कुछ सप्ताह में भारत में फंसे अमीराती नागरिक  वायुयान की सेवाएं मुहैया हो जाने की उम्मीद रख सकते हैं.

Ahmed Al Banna  ने कहा कि हजारों की संख्या में अमीरात जाने वाले लोग भारत में लगातार अर्जी लगा रहे हैं.  इस वक्त केवल एयर इंडिया रिपेट्रिएशन और प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट मुहैया करा रही है.

The Embassy - Press Releases - Ambassador Dr. Ahmed Al Banna meets ...

अगले कुछ सप्ताह के लिए लौटने वाले सारे लोगों की नजर फ्लाइट के ग्रीन सिग्नल पर है जो कभी भी दूतावास अधिकारी के द्वारा भारतीय मंत्रालय के संबंध में के साथ जारी किया जा सकता है.GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment