अक्सर प्रीमियर में स्मार्टफोन के नाम से प्रचलित ब्रांड Apple के iPhone अमूमन मध्यम वर्गीय परिवार के भी बजट से थोड़े हमेशा बाहर रहते हैं. भारतीय बाजार में काफी लोकप्रियता हासिल करने वाले इस फोन को अपने पास रखने की कोशिश लगभग सभी परिवार करते हैं. भारत में इंपोर्ट होने वाले यह तो कई प्रकार के टैक्स लगने के वजह से महंगे होते हैं. लेकिन अब भारत में यह तस्वीर बदलने वाली है.
भारत में महंगा रहता है iPhone.
भारत आईफोन जैसे प्रोडक्ट को अमेरिका से इंपोर्ट करता है जिसके वजह से इस पर लगने वाले कई प्रकार के टैक्स सीधे तौर से इसके MRP में जोड़ दिया जाते हैं.
iPhone Import Tax
बाहर से फोन को इंपोर्ट करने के साथ ही इस पर 20% का कस्टम चार्ज लगता है. साथ ही साथ इस पर अन्य प्रकार के और सरकारी टैक्स और GST इत्यादि लगाए जाते हैं जिसके वजह से अमेरिका की तुलना में वही आईफोन भारत में कम से कम लगभग 40% तक महंगा बिकता है.
बदलने वाला है समय.
अब भारत में ही iPhone तैयार होंगे और इसके लिए टाटा और वेदांता जैसी बड़ी दिग्गज कंपनियों ने चिप बनाने का काम लेने का फैसला किया है जिसके वजह से भारत में iPhone के सारे पार्ट और उसके चिप तैयार हो जाएंगे और साथ ही साथ केंद्र सरकार के तरफ से स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी जिसके वजह से कम से कम iPhone की कीमत में 40% तक की गिरावट भारतीय बाजार में मिल सकती हैं.
कैसे बदल जाएगा MRP.
1 लाख का iPhone 14 फोन महज 60 हजार रुपए में मिलने लगेगा.
60 हजार रुपए का iPhone 13 Pro महज 35 हजार रुपए में मिलने लगेगा.
30 हजार रुपए का iPhone SE महज 18000 रुपए में मिलने लगेगा.