भारत में हो रही तैयारियां साफ देखी जा सकती हैं
हालांकि अभी UAE General Civil Aviation Authority (GCAA) or the National Crisis and Emergency Management Authority (NCEMA) ने उड़ानों के संचालन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन भारत में हो रही तैयारियां साफ देखी जा सकती हैं।
एयर पोर्ट पर rapid testing की सेवा के लिए उपकरण लगाए जा रहे हैं
भारत में कई एयर पोर्ट पर rapid testing की सेवा के लिए उपकरण लगाए जा रहे हैं। जैसे कि केरल के सभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर rapid polymerase chain reaction (PCR) testing की सेवा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
यह हो सकती है कीमत
Kannur International Airport ने भी इस बाबत लगभग अपनी सारी तैयारियां कर चुका है। इन सेवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा आपको 2,500 rupees (Dh 123) खर्च करने पड़ेंगे।
यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को महत्व दिया गया है
यात्रियों को QR code के साथ टेस्ट रिजल्ट के printed copies दिए जाएंगे। यह सेवा पूरी तरह से सुरक्षित है। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को महत्व दिया गया है।