पूरी खबर एक नज़र,
- कामगारों को श्रम कानून और न्यूनतम वेतन के बारे में जानकारी होनी चाहिए
- कामगारों के न्यूनतम मासिक वेतन
कामगारों को श्रम कानून और न्यूनतम वेतन के बारे में जानकारी होनी चाहिए
कुवैत में काम करने वाले कामगारों को श्रम कानून और न्यूनतम वेतन के बारे में जानकारी होनी चाहिए। कुवैत में भारतीय दूतावास ने इस बाबत जानकारी दी है।
Indian Ambassador to Kuwait Sibi George told a local daily the monthly salary for #domestic_workers in #Kuwait has been set to range between KD 100 and KD 120 per month, adding this amount is equitable to both the workers and Kuwaiti families. pic.twitter.com/lCpNhZg43g
— KUWAIT TIMES (@kuwaittimesnews) May 9, 2022
कामगारों के मासिक वेतन को लेकर जानकारी
कुवैत में भारतीय दूतावास Sibi George ने कामगारों के मासिक वेतन को लेकर जानकारी दिया है। घरेलू कामगारों को इससे कम वेतन नहीं मिलना चाहिए।
दूतावास ने बताया है कि घरेलू कामगारों को KD 100 से KD 120 के बीच प्रत्येक महीने सैलरी देने की बात कही गई है। दूतावास ने कहा है कि इस रेंज की सैलरी कामगारों के लिए ठीक है।