पूरी खबर एक नजर,
- ओमान से अधिक मात्रा में सोना लेकर आया भारतीय
- एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
Air Customs@IGIA intercepted an Indian national arriving by AI 974 from Muskat on 26th June, and recovered silver coated gold cut pieces concealed in a gas stove in his baggage, wt. 470 gms, valued at Rs. 20.38 Lakhs approx. The gold has been seized & pax arrested. pic.twitter.com/78jP0BF0CP
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) June 27, 2022
ओमान से आया था व्यक्ति
IGI एयरपोर्ट पर तस्करी के आरोप में एक भारतीय नागरिक को पकड़ा गया है। आरोपी Muscat से AI 974 विमान से 26 जून को भारतीय एयरपोर्ट पर उतरा था। अधिकारियों ने शक के बाद आरोपी का बैग चेक किया तो हैरान रह गए।
गैस स्टोप के अंदर छुपा रखा था
बताते चलें कि आरोपी के बैग में एक गैस स्टोप बरामद किया गया जिसमें चांदी की परत चढ़ी सोने के बिस्किट थे। कुल सोने का वजन 470 ग्राम है जिसकी कीमत Rs. 20.38 लाख है। अधिकारियों ने सोना जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।