दिल्ली हवाईअड्डे पर कस्टम विभाग ने 74.78 लाख कीमत के तस्करी के सोने के साथ दो लोगों को दबोचा है। एक आरोपी दुबई से सोना लेकर आया था। वह मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है। वहीं, दूसरा गेट के बाद उससे सोना लेने के लिए खड़ा था।
सुरक्षा एजेंसियों को झांसा देने के लिए आरोपी ने डबल टेप से एयरपोर्ट लगेज ट्रॉली में प्लेट चिपका रखी था। प्लेट ऐसे चिपकाई गई थी जिससे लगे कि वह ट्रॉली का ही हिस्सा है। सोने की प्लेट पर सिल्वर का रंग चढ़ाया हुआ था। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक दुबई से फ्लाइट संख्या ईके 512 टर्मिनल 3 पहुंची।
फ्लाइट से आए एक व्यक्ति के हावभाव संदिग्ध दिखे। रोककर उससे गहनता से पूछताछ की गई तो वह टूट गया। उसने ट्रॉली में सोने की प्लेट डबल टेप से चिपका रखी थी। प्लेट का भार करीब 1517 ग्राम था। उसने प्लेट पर ट्रॉली पर लगे हुए हूबहू दिखने वाले स्टीकर भी लगा रखे थे।
उसकी निशानदेही पर गेट के बाद सोना लेने पहुंचे एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।GulfHindi.com