दुबई पुलिस ने एक भारतीय प्रवासी बच्चे की मनोकामना पूरी की
दुबई पुलिस के द्वारा समय-समय पर ऐसा काम किया जाता है जिससे लोगों में जागरूकता के साथ अच्छे काम करने की इच्छा बढ़े। हाल ही में दुबई पुलिस ने एक भारतीय प्रवासी बच्चे की मनोकामना पूरी की। यह मनोकामना बच्चे के जन्म दिवस के मौके पर पूरी की गई है।
इस 8 वर्षीय बच्चे ने अपना जन्मदिन Al Ayas police station में मनाया था।
पुलिस ने शुरू किया है प्रोग्राम
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस भारतीय प्रवासी बच्चे की मनोकामना ‘Make a Child Happy’ programme के तहत पूरी की गई है। Colonel Khalifa Al Awadi का कहना है कि यह काम इस प्रोग्राम के तहत किया गया है जिसका मकसद लोगों को खुश रखना है।
उन्होंने बताया कि बच्चा पुलिस का काम और पुलिस पेट्रोल को दिल से चाहता है। इसके बाद पुलिस उस बच्चे को पुलिस पेट्रोल पर भी ले गई। साथ ही उसे काम भी समझाया गया।