गुरुवार को अबू धाबी के अल धनाह सिटी में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेलंगाना के रहने वाले भारतीय प्रवासी दंपति सैयद वहीद और उनकी पत्नी सना बेगम की मौत हो गई।
हादसे में उनके तीनों बच्चे चार महीने का बेटा, पांच साल का बच्चा और 11 साल का बच्चा घायल हो गए। परिजनों के अनुसार चार महीने के शिशु की हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है।
वहीद 2018 से साइबर सुरक्षा क्षेत्र में काम कर रहे थे और परिवार अल धफरा क्षेत्र में रह रहा था। हादसे के बाद परिजनों ने भारतीय दूतावास से शवों को भारत भेजने में मदद मांगी। मानवीय आधार पर दूतावास ने प्रक्रिया को तेज़ किया, जिससे जल्द से जल्द शवों को भारत भेजा जा सके।




