भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में फिर से टूटा है और इसके साथ ही अरब देश से भारत पैसा भेजने वाले लोगों के लिए खुशखबरी आ गई है. अब अरब से भारत रेमिटेंस के जरिए पैसा भेजने वाले लोगों को ज्यादा बेहतर रेट मिल रहे हैं.
अरब से भारतीय रुपए भेजने के एवज में संयुक्त अरब अमीरात के ₹20.47 पैसे एक दिरहम के मिल रहे हैं, एक्सपर्ट की मानें तो भारतीय रुपया अभी और टूटेगा और ₹21 से लेकर ₹23 तक प्रति दिरहम होने की आशंका है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए 80 प्रति डॉलर तक जाने की संभावनाएं लगातार बनती हुई दिख रही हैं.
भारतीय रुपए हाल ही विदेशी मुद्रा भंडार के बढ़ने के वजह से थोड़ी मजबूती दिखाई थी लेकिन यह मजबूरी बहुत आधारभूत नहीं है जिसके वजह से रुपया फिर से गिरेगा.
ज़्यादा बेहतर रेट मिलने के मज़ाक से सऊदी अरब से भी भारतीय कामगारों का बड़ा जत्था लगातार भारतीय रुपया में अपने पैसे अपने देश भेज रहे हैं और Remmitance सेंटर पर भी अच्छी तादाद कामगारों की दिख रही है.GulfHindi.com