पूरी खबर एक नजर,
- सऊदी में एक भारतीय की हत्या
- ड्राइवर के पद पर तैनात था कामगार
सऊदी में भारतीय की हत्या
सऊदी में ड्राइवर के तौर पर काम पर गए भारतीय की वहां हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार का रोरोकर बुरा हाल हो गया है। पीड़ित के बुजुर्ग पिता राजनारायण ने स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी है और अपने बेटे के लिए इंसाफ की मांग की है।
क्या है मामला?
अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए 2017 में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वारिसगंज टांडा गांव निवासी 43 वर्षीय जंगबहादुर सऊदी गए थे। शुरुवात में सब कुछ ठीक रहा और उन्हें अलदक्तूर अब्दुल अजीज अलवशर के यहां ड्राइवर के पद पर नौकरी भी मिल गई। उनका छोटा भाई विनोद यादव भी कुवैत में रहकर नौकरी कर रहा है।
2020 में जंगबहादुर घर वापस आने के लिए तैयार थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण बात नहीं बन पाई और उन्हें सऊदी में ही रुकना पड़ा। बीते 6 जुलाई को सुबह उन्होंने अपने पिता से बात की थी और कहा था कि इस बार जन्माष्टमी में वह जरूर आएंगे। लेकिन इसके पहले ही बुरी खबर सामने आई।
6 जुलाई को ही शाम में जंग बहादुर के साथ रहने वाले भारतीय अरविंद ने जंग बहादुर के छोटे भाई विनोद को फोन कर दुखद समाचार सुनाते हुए बताया कि जंग बहादुर की हत्या कर दी गई है। यह घटना जो परिवार वाले को पता चली तो उनका हाल बेहाल हो गया।
दूतावास को भेजा गया पत्र
पता चला है कि जंग बहादुर के साथ रहने वाले पाकिस्तानी सहकर्मी ने ही उनकी हत्या की है। बुजुर्ग पिता राजनारायण ने स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर न्याय की अपील की है। एसडीएम सविता यादव और सीओ अर्पित कपूर पीड़ित के घर पहुंचकर हिम्मत दे रहे हैं। अमेठी डीएम राकेश कुमार मिश्र के अनुसार सभी संबंधित अफसरों को मामले की जानकारी दी गई है। साथ ही विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास को इस बाबत पत्र भेजा गया है।