वीजा देने के नाम पर होती है ठगी
भारत में ऐसी कई फर्जी वेबसाइट सक्रिय हैं जो लोगों के साथ वीजा देने के नाम पर ठगी करती हैं। मंगलवार को सरकार की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई कि इस तरह की ठगी को रोकने के लिए प्रयत्न किए जा रहे हैं। कई ऐसी फर्जी प्राइवेट वेबसाइट हैं जहां से e-Visas देने के नाम पर ठगी की जा रही है।
बताते चलें कि Nityanand Rai के द्वारा इस बात की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा है कि सरकार इस बात से अवगत है कि कई फर्जी प्राइवेट वेबसाइट भारतीय e-Visa जारी करने के लिए लोगों को अपने जाल में फंसा रही हैं।
सर्च इंजन में भी मिल रहा है अवैध वेबसाइट
उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि फर्जी वेबसाइट सर्च इंजन में भी आ रहे हैं। इसके कारण लोगों के साथ ठगी की संभावना बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि ऐसा ना हो। National Informatics Centre (NIC) अब गुगल सर्च इंजन के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेगा कि वैध वेबसाईट ही सर्च इंजन में आए।