भारतीय दूतावास के द्वारा जारी किया गया है अलर्ट
इजराइल में भारतीय दूतावास के द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए गाइडलाइन जारी की है। इस Middle East region में तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगर सावधानी न बढ़ती गई तो काफी मुश्किल आ सकती है। भारतीय दूतावास के द्वारा सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रहने की हिदायत दी गई है। सभी से सेफ्टी प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करने की अपील की गई है।
बताते चली कि भारतीय दूतावास के द्वारा 12 अप्रैल को भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इसराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के कारण नागरिकों को सुरक्षित करने की कोशिश जारी है।
किसी तरह की परेशानी में तुरंत यहां करें संपर्क?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि किसी भी तरह की परेशानी में तुरंत emergency contact numbers ( +972-547520711 और +972-543278392) पर संपर्क करें। इसके साथ ही फोन का लिंक भी जारी कर दिया गया है और सभी नागरिकों से अपील की गई है कि दूतावास में खुद को रजिस्टर करने की सलाह दी है।
https://x.com/indemtel/status/1779379978125099400