भारतीय प्रवासियों के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी दी
सऊदी में भारतीय दूतावास ने मासूम भारतीय प्रवासियों के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी जारी की है। दूतावास का कहना है कि अपनी नौकरी बचाने की जद्दोजहद और वापस काम पर लौटने की ख्वाइश ने धोखेबाजों को नया मौका प्रदान कर दिया है।

दूतावास ने ट्विटर के माध्यम से बताया
जी हां, दूतावास ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि कई लोगों के द्वारा सऊदी से भारत जाने के लिए प्रवासियों को सपोर्ट के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। आपको बताते चलें कि ‘@embassy_support ‘ या ईमेल आईडी ‘[email protected] ‘ के जरिए लोगों को मैसेज कर मदद के नाम पर उनसे ठगी और पैसे लूटे जा रहे हैं। मंत्रालय ने कहा है कि इस तरह की ठगी में फंसने की जरूरत नहीं है।
— India in Saudi Arabia (@IndianEmbRiyadh) January 31, 2022
आपको किसी भी तरह की जानकारी के लिए दूतावास की आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी लेनी चाहिए। आधिकारिक वेबसाइट ‘ https://www.eoiriyadh.gov.in/ से ही जानकारी प्राप्त करें।



