नेपाल में भयानक विमान हादसा 

आज सुबह नेपाल में हुआ भयानक विमान हादसा काफी डरावना है और इसकी तस्वीरें देखकर लोगों का कलेजा दहल जा रहा है। नेपाल से विमान हादसे की आ रही लगातार घटनाएं चिंता का विषय है। पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। आज सुबह Yeti Airlines का ATR-72 plane पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास क्रैश कर गया। विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रही थी।

जताई गई संवेदना

बताते चलें कि नेपाल के Civil Aviation Authority के अनुसार इस विमान में क्रू मेंबर्स समेत कुल 72 यात्री सवार थे। इसमें 5 भरिए भी सवार थे। नेपाल में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राहत बचाव कार्य जारी है। भारतीय दूतावास ने इस हादसे में पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की है।

भारतीय Union Minister of Civil Aviation Jyotiraditya Scindia ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। मृतकों के परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की है।

पांचों भारतीय की पहचान कर ली गई है और उनके नाम Abhisekh Kushwaha, Bishal Sharma, Anil Kumar Rajbhar, Sonu Jaiswal और Sanjaya Jaiswal बताए जा रहे हैं।

पोखरा फ्लाइट दुर्घटना से पहले ही फ्लाइट में लग चुका था आग. भारतीय प्रयटक समेत 72 लोग हादसे के शिकार

दूतावास की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जो कि इस प्रकार है: 

Kathmandu: Shri Diwakar Sharma:+977-9851107021; Pokhara: Lt Col Shashank Tripathi: +977-9856037699

कोई नहीं बचा Nepal Plane Crash में. दुनिया का सबसे ख़राब दुर्घटना हुआ साबित

पोखरा में भयंकर हादसा, यात्रियों का विमान हुआ क्रैश, 72 लोग थे सवार, दूर तक दिखा काला धुवां 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।