गुरुवार को भारतीय दूतावास के द्वारा प्रवासियों के लिए अहम जानकारी पेश की गई है। अबू धाबी स्थित भारतीय दूतावास के द्वारा बताया गया है कि भारतीय पासपोर्ट सर्विस पोर्टल और कुछ दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। इस दौरान सेवाएं नहीं प्रदान की जा सकेंगी।
इस दौरान कौन सी सेवाएं नहीं की जा सकेंगी प्रदान?
पासपोर्ट संबंधी सेवा
‘Tatkaal’ passports
police clearance certificates
प्रवासियों को यह बताया गया है कि यह सारी सेवाएं दूतावास या किसी भी BLS International centres में प्रदान नहीं की जाएंगी।
कब से कब तक बंद रहेंगी यह सेवाएं?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह सेवाएं शुक्रवार 20 सितंबर 6:30 pm से लेकर सोमवार 24 सितंबर 4:30am तक प्रदान नहीं की जा सकेंगी। गुरुवार को भारतीय दूतावास के द्वारा यह जानकारी दी गई है और कहा गया है कि जिन भी प्रवासियों को यह सेवा 21 दिसंबर को मिलने वाली थी उनके लिए डेट चेंज कर दिया जाएगा। वह अब 23 सितंबर को लेकर 27 सितंबर या अपनी सुवधानुसार तय किए गए तारीख पर पासपोर्ट एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।