प्रवासी के खिलाफ हुई कानूनी कार्यवाही
सऊदी में एक भारतीय प्रवासी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है। मक्का में Environmental Security के स्पेशल फोर्सेज ने इस बात की जानकारी दी है कि भारतीय प्रवासी के द्वारा untreated sewage water को अवैध तरीके से डिस्पोज करने के आरोप में इस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है।
आरोपी को अधिकारियों ने untreated wastewater को डेजर्ट में डंप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इससे लोकल इकोसिस्टम को नुकसान पहुंचता। यही कारण है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है।
सऊदी में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिए दी जाती है कड़ी सजा
सऊदी कानून के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाती है। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपी को 10 साल तक की जय हो सकती है और उसपर 30 million riyals का जुर्माना लगाया गया है।
अगर कोई व्यक्ति यह गलती करता है तो इसकी शिकायत Makkah, Riyadh, और Sharqiya में (911) पर और
बाकी इलाकों में (996) पर की जा सकती है।