हज के नाम पर लोगों के साथ ठगी
हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा इस बात की चेतावनी दी गई है कि हज यात्रियों को हर तरह से सावधान रहना चाहिए क्योंकि हज के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जाती है। खलीज टाइम्स के द्वारा एक ऐसे ही मामले को उजागर किया गया है जिसमें हज के नाम पर कई लोगों के साथ करोड रुपए की ठगी की गई है और आरोपी एक भारतीय नागरिक है।
बताते चलें कि 44 वर्षीय भारतीय नागरिक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आरोपी पर यूएई के 150 नागरिकों के साथ ठगी का आरोप लगा है। शबीन रशीद नामक भारतीय आरोपी शारजाह में बैतुल अतीक ट्रैवल एजेंसी चलाता है।
पैसा लेकर नहीं कराता था हज
यह बताया गया है कि आरोपी पीड़ितों से पैसे ले लेता था लेकिन उन्हें कभी हज पर नहीं भेजता था। साथ हि रिफंड मांगने पर कोई ना कोई बहाना बना देता था और पैसे भी वापस नहीं करता था। धीरे-धीरे जब आरोपी के खिलाफ शिकायतें बढ़ने लगी तब उसकी सच्चाई सामने आई।