भारत से सऊदी अरब में काम करने आए स्वर्गीय अमृक सिंह जी का निधन सऊदी अरब के कंपनी में ही हो गया उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए लगातार सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों ने भारतीय दूतावास के साथ-साथ संबंधित प्राधिकरण से विनती किया.
अब उन भारतीय प्रवासी के साथ बच्चों के लिए मिठाई के डब्बे ठंड के लिए कंबल और दोस्तों के लिए और अरेबियन प्रोडक्ट के जगह वह खुद पार्थिव में लपेट कर भारत के धरती पहुंच गए हैं.
मौके के वक्त उपलब्ध लोगों के सबकी आंखें गीली हो गई थी और सब ने नम आंखों से उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दिया और उन्हें वापस सऊदी अरब से पार्थिव शरीर के साथ भेजने के लिए उस में सहयोग करने वाले सारे लोगों को धन्यवाद कहा.
Mortal remains of Late. Amrik Singh ji, who lost his life in Saudi Arabia, reached his native place. Family and relatives paid their last respects.”Heartfelt condolences to the family
GulfHindi.com