अरब में रहें संभालकर
संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप मसाज सेंटर जाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले उस सेंटर की सरकार के द्वारा पंजीकरण की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। शारजाह में एक भारतीय नागरिक के साथ हुए इस हादसे की कहानी जाने के बाद आपको इसकी गंभीरता अवश्य समझ आएगी।
सोशल मीडिया पर मिला का मसाज का ऐड
बताते चले कि सोशल मीडिया के द्वारा पीड़ित को इस मसाज सेंटर के बारे में जानकारी मिली थी। आरोपियों के कहे अनुसार वह शाम करीब 4 बजे Safya Park के एक बिल्डिंग में पहुंच गया।
आरोपियों ने शुरू कर दी लूटमारी
लेकिन वहां पहुंचते ही कई लोगों ने उसे पकड़कर रूम के अंदर खींच लिया। आरोपियों में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल थी। उन्होंने उसे बेड पर पटक दिया और पर्स समेत सारा क्रेडिट और डेबिट कार्ड ले लिया। आरोपी ने चाकू की नोक पर एटीएम पिन भी ले लिया।
पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश
उनमें से एक कुछ देर के लिए बाहर गया और करीब शाम 7 बजे लौटा। लौटकर उसने पीड़ित को पुलिस में न जाने की धमकी देकर छोड़ दिया। पीड़ित वहां से छूटने के बाद तुरंत घर पहुंचा और पता चला कि उसके अकाउंट से Dh46,505 यानी कि 10,09, 264.29 रुपए चुरा लिया गया है। वह Buheirah Police Station गया और आपबीती सुनाई। उस घर में छापेमारी के दौरान कुछ भी सुराग नहीं मिला। पुलिस आरोपियों की जांच कर रही है।