फिरौती के तौर पर लाखों रुपए की मांग की
दुबई में काम करने गए भारतीय युवक के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। पीड़ित उदयपुर जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस बात की जानकारी मिली कि विकसित को आरोपियों ने बंधक बना लिया था फिरौती के तौर पर लाखों रुपए की मांग की थी।
बताते चलें कि पीरियड अपने ही गांव के पास के एक व्यक्ति के साथ दुबई में काम करने के लिए गया था। वहां पर उसे एक श्रीलंका का युवक मिला जो अधिक सैलरी पर काम का वादा कर दूसरी जगह ले गया। इसके बाद श्रीलंका समेत बांग्लादेशी कुछ युवकों ने मिलकर उसे बंदी बना लिया।
भाई से व्हाट्सएप पर फोन कर मांगी फिरौती की रकम
इसके बाद आरोपियन में पीड़ित के भाई के व्हाट्सएप पर कॉल किया और फिरौती के तौर पर 7 लाख रुपए की मांग की। आरोपियों ने फोन कर कहा कि उसके भाई ने एक गेम के दौरान 7 लाख रुपए हार गया है ऐसे में पैसे देकर भाई को ले जाओ। इसके बाद फिर 10 लाख रुपए मांगे गए।
आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
आरोपियों ने कहां की अगर उनके अकाउंट में ₹700000 जमा नहीं किए गए तो वह उन्हें जान से मार देंगे। फिर पीड़ित के भाई रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यालय में जाकर इसकी जानकारी दी। फिर दूतावास और मंत्री के प्रयास के बाद पीड़ित को दुुबई से अहमदाबाद लाया गया और फिर गांव लाया गया।