कई बार उनके साथ बदसलूकी की घटनाएं आती हैं सामने
भारतीय कामगार बड़ी संख्या में विदेशों में काम करते हैं। वहां से कई बार उनके साथ बदसलूकी की घटनाएं सामने आती हैं। इसी तरह की एक घटना सामने आई है जिसमें म्यांमार में भारतीय प्रवासियों को बंधक बना लिया गया है। बताया गया है कि म्यांमार में इंजीनियर सागर सहित उनके दो दोस्त राहुल और अजय फंसे हुए हैं।
सागर की नहीं मिल पा रही है कोई जानकारी
भारतीय दूतावास के द्वारा इन तीनों भारतीयों को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इस मामले में बुधवार से अधिकारियों के बीच बातचीत शुरू कर दी गई है। परिजनों को कहना है कि 26 मार्च को सागर के दोस्त राहुल उसे नौकरी के लिए म्यांमार लेकर गया था। वहां नौकरी के सिलसिले में एजेंट से बातचीत भी चल रही थी।
बंदी बनाकर कराया जा रहा है साईबर अपराध
बाद में पता चला कि तीनों भारतीयों को बंदी बना लिया गया था और उनसे साइबर अपराध कराया जा रहा था। सागर को छुड़ाने के लिए परिजनों ने 814000 भी जमा करा दिया है। लेकिन 5 अप्रैल के बाद से उससे कोई भी संपर्क नहीं हो पाया है। पीड़ितों के परिजन काफी चिंता में हैं।