भारी संख्या में काम करते हैं भारतीय कामगार
खाड़ी देशों में भारी संख्या में भारतीय कामगार काम करते हैं। कई बार वहां उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें कई महीनों से भारतीय यात्री सऊदी में फंसे हुए हैं। सभी कामगार भारतीय दूतावास से लगातार एग्जिट की अपील कर रहे हैं।
Faiyaz Alam के ट्विटर अकाउंट की मदद से एक अपील जारी की गई है। 34 लोगों का रजिस्ट्रेशन 4 महीने पहले ही हो गया था लेकिन अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। पीड़ितों का कहना है कि वह पिछले चार महीने से भारत वापस लौटने की राह देख रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि पिछले 4 महीने से वापसी की डेट नहीं मिल पा रही है।
https://x.com/IndianEmbRiyadh/status/1778883330080923876?t=AsvytQKj8wvB1qXasd7_zQ&s=08
क्या कहना है दूतावास का?
बताते चलें कि इस मामले में दूतावास का कहना है कि प्रवासियों के निकासी की अनुमति सऊदी अधिकारियों के द्वारा ही दी जाती है। दूतावास के द्वारा यह तय नहीं किया जाता है। इस मामले में प्रवासियों के निकासी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।