संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित लकी ड्रा में जीतकर भारतीय महिला ने इतिहास रच दिया है। Big Ticket Abu Dhabi jackpot में Georgina George नामक भारतीय प्रवासी ने Dirham one million यानी 2 करोड़ का ईनाम जीत लिया है। Georgina को यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने लेटेस्ट Big Ticket electronic draw को अपने नाम कर लिया है।
फिर ticket number 609492 ने बदल दी जिंदगी
इसकी जानकारी दी गई है कि ticket number 609492 ने उनकी जिंदगी बदल दी है। Georgina George मूल रूप से भारत के केरल की रहने वाली हैं और पिछले 5 सालों से अपने दोस्तों के साथ मिलकर टिकट खरीद रही हैं। कोई भी व्यक्ति इसमें आसानी से भाग ले सकता है।
सबसे पहले जब शो के होस्ट Richard ने उन्हें कॉल किया तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। उन्हें लगा कि उनके साथ कोई मजाक कर रहा है। Big Win Contest में चार कंटेस्टेंट को Dirham 20,000 से लेकर Dirham 150,000 कैश प्राइज का वादा किया जाता है। इस ड्रॉ में कई लोगों की किस्मत बदली है।