संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित अलग-अलग तरह के प्रतियोगिता इनाम निश्चित कर कई लोगों की किस्मत बदलती है। इस तरह की प्रतियोगिता में प्रवासी सहित निवासियों को भी भाग लेने का मौका मिलता है। हाल ही में आयोजित ड्रा में भारतीय प्रवासी Peer Muhammad Azam ने Dh1 million जीत लिया है।
41 वर्षीय भारतीय प्रवासी ने जीता ईनाम
बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में केरल के रहने वाले 41 वर्षीय भारतीय प्रवासी ने Dh1 million का ईनाम जीत लिया है। Azam अभी फिलहाल दुबई में Dubai Electricity and Water Authority के सीनियर इलेक्ट्रीशियन के तौर पर काम करते हैं।
सबसे पहले उन्होंने लाइव ड्रॉ देखा था जिसमें उनकी जीत की पुष्टि हुई उसके बाद उन्होंने ऑनलाइन चेक किया जिसमें उन्हें पता चला कि उन्होंने वाकई में जीत लिया है। उन्होंने बताया कि अपने दोस्तों के साथ मिलकर 20 टिकट खरीदा था। उन्होंने तय किया था कि सब मिलकर 20 टिकट खरीदेंगे और जीतने के बाद ईनाम को आपस में बांट लेंगे।