भारी मात्रा में कामगार जाते हैं खाड़ी देशों में काम करने
खाड़ी देशों से भारी मात्रा में कामगार काम करने के लिए जाते हैं। वहां पर उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस तरह की कहानी घटनाएं सामने आ चुकी है हाल ही में एक प्रवासी में सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से इसी तरह के मामले में दूतावास से मदद मांगी है।
पीड़ित ने शेयर की जानकारी
इस मामले में पीड़ित ने जानकारी शेयर कर कहा है कि पिछले 2 महीने से कंप्लेन दर्ज कराई गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित ने कहा है कि सऊदी की al kifah contracting company में 34 लोग फंसे हुए हैं।
https://x.com/IndianEmbRiyadh/status/1769356402869293209?t=xb4-4Q0DfUDBx3J7c6MZAg&s=08
दूतावास ने भी जारी किया बयान
दूतावास ने इस बात की जानकारी दी है कि इस मामले को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है। एजेंट ने कहा है कि इस मामले को जल्द ही सुलझाया जायेगा। आगे की डिटेल या किसी तरह की जानकारी के लिए दूतावास के ईमेल से संपर्क करने की सलाह दी गई है।