सऊदी अरब में भारत के रहने वाले अकरम राजा नाम के बिहार के कामगार की Tabiyat Bahut Kharaab hai. उन्होंने भारत जाने के लिए भारतीय दूतावास रियाद के रिपेट्रिएशन डेटाबेस में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
भारतीय निवासी अकरम को जब सऊदी अरब के डॉक्टर के पास दिखाया गया तो उनकी हालत Bahut Kharab थी वह KHUN की ULTI कर रहे थे और अत्यंत KHARAB स्थिति के वजह से उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया. स्थिति अच्छी ना देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें तुरंत एंडोस्कोपी करवाने के लिए अच्छे गैस्ट्रो डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी.
मोहम्मद अकरम ने बताया कि उनके पास बस टिकट के पैसे हैं और उनका फाइनल एग्जिट लग चुका है. अतः उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने रिपेट्रिएशन रजिस्ट्रेशन अति आवश्यक करार देते हुए सीट मुहैया कराने के लिए उन्होंने गुजारिश की.
अभी-अभी भारतीय दूतावास क्रियात्मक इस मामले पर अपनी अपडेट जारी करते हुए कहा कि उनका नाम 22 जून को रियाद से दिल्ली और दिल्ली से गया के फ्लाइट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है और अगले सप्ताह उन्हें दूतावास से फोन आ जाएगा. अतः इसके लिए वह तैयार रहें.
GulfHindi.com