यूएई में रहने वाले एक भारतीय प्रवासी विश्नु उन्नीथन की किस्मत का सितारा चमक उठा. ईद-अल-अधा की छुट्टियों के दौरान अचानक पार्किंग स्पॉट में उनकी किस्मत बदल गई. उनके दोस्त ने कहा कि तू आज ही बिग टिकट खरीद ले. विश्नु उन्नीथन ने दोस्त की बात मानकर टिकट खरीद ली. अबू धाबी में हुए बिग टिकट के साप्ताहिक ई-ड्रॉ (सीरीज़ 276) में 1.5 लाख दिरहम (Dh150,000) जीत लिए.
विश्नु ने बताया, मैं पिछले 10 सालों से यहां रह रहा हूं. हर महीने टिकट खरीदता हूं. मेरे दोस्त और मैं मिलकर उसका खर्च बांटते हैं. हमारे पास इसके लिए एक अलग WhatsApp ग्रुप भी है. टिकट नंबर 090494 से मेरी किस्मत चमक उठी.
केरल से ताल्लुक रखने वाले भारतीय प्रवासी का किस्मत ने लिया नया मोड़
बिक्री विभाग (सेल्स) में काम कर रहे केरल निवासी विश्नु उन्नीथन ने उस पल को याद किया जो उनकी जीत की वजह बना. उन्होंने कहा कि कैसे ईद की छुट्टियों के दौरान अचानक मिली एक पार्किंग स्पॉट ने उनकी किस्मत को नया मोड़ दे दिया. विश्रु ने बताया कि इस छोटे से मौके को उनके दोस्त ने शुभ संकेत मानते हुए बिग टिकट खरीदने की सलाह दी और वही टिकट उन्हें धिरहम 1.5 लाख की इनामी राशि दिला गया.
ईद की छुट्टियों के दौरान मैं एक दोस्त से मिलने गया था. भीड़भाड़ वाले इलाके में हमें अचानक पार्किंग मिल गई, जो बहुत हैरानी की बात थी. मेरे दोस्त ने मज़ाक में कहा, लगता है आज तेरा लकी डे है, बिग टिकट ले ले. बस उसी मजाक में मैंने टिकट खरीद लिया और वही टिकट मेरी किस्मत बदल गयी.
7 दोस्तों के साथ शेयर करुंगा प्राइज मनी
विश्रु उन्नीथन ने कहा, उनके सात दोस्तों के साथ प्राइज मनी बराबर बांटी जाएगी, क्योंकि वे सभी मिलकर हर महीने टिकट खरीदते हैं. विश्नु उन्नीथन ने कहा मैं इन पैसों से अपने परिवार की मदद करूंगा. मेरे भी कुछ सपने हैं मुझे घूमना बहुत पसंद है, लेकिन आज तक कभी देश के बाहर नहीं गया. मैं प्राइज मनी के कुछ पैसों से देश के बाहर जाकर यात्रा करूंगा.




