भारत से वायुयान कंपनी एयर इंडिया और भारतीय नौसेना को स्टैंड बाय मे खड़ा किया गया है ताकि खाड़ी देशों में फंसे हुए भारतीय प्रवासियों को तुरंत निकाला जा सके.
सरकारी सूत्रों ने ANI को जानकारी दिया की भारत इस वक्त एयर इंडिया और भारतीय नौसेना के साथ मिलकर इवेक्युएशन प्लान बना रहा है ताकि भारतीय प्रवासियों को निकाला जा सके.
कोविड-19 को लेकर हजारों की संख्या में भारतीय घर वापसी के लिए खाड़ी देशों में गुहार लगा चुके हैं लेकिन हवाई यातायात प्रतिबंध के वजह से वह अब तक वहां फंसे हुए हैं.
इस रिपोर्ट पर जब काउंसल जनरल ऑफ इंडिया Mr. Vipul जोकि दुबई अधिक जानकारी पर उन्होंने इस बारे में बताया कि मैं अभी भी इस मामले को लेकर दिल्ली से अधिकारी कंफर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं, और इवेक्युएशन का तरीका कौन सा होगा वह भारत सरकार तय करेगी लेकिन इसमें एयर इंडिया की भूमिका रहेगी. इस वक्त काउंसिल जनरल भारतीय नौसेना के भूमिका को लेकर अभी कोई सहमति नहीं जारी किया है.
कुछ माध्यमों से भारतीय प्रवासियों के देश लौटने के लिए आवेदन लिए गए थे इस सवाल पर मिस्टर विपुल ने कहा “अधिकारिक प्रोसेस इस पर अभी शुरू होने को है और इस बाबत अंतिम निर्णय के ऊपर जानकारी दिल्ली से कंफर्मेशन कॉल के बाद ही दिया जा सकता है.”GulfHindi.com
पंछी से टकराया Indigo Flight का इंजन, पायलट ने तुरंत लगाया ब्रेक और यात्रा की गई रद्द
सोमवार को Thiruvananthapuram से Bengaluru जाने वाले विमान को स्थगित कर दिया गया है। कहा गया है कि Indigo flight (6E 6629) के एक पंछी से टकरा...
Read moreDetails