पिछले 10 सालों से UAE में काम कर रहे गोरखपुर के रहने वाले अखिलेश पांडेय को 15 साल की जेल हो गई है। अखिलेश की पत्नी अंकिता ने बताया कि झूठे आरोप में अखिलेश को जेल हो गई है।
इसके बाद से उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि, वह अपनी बच्ची के साथ वहां रह सकें। पीड़िता ने सोशल मीडिया के माध्यम से विदेश मंत्रालय से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक से मदद मांगी है। अब 10 महीने बीत चुके हैं लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली है।
अखिलेश सीमेंट इंडस्ट्री में टेक्निकल ऑफिसर पद पर कार्यरत थे। हैदराबाद और राजस्थान के दो लोगों ने एक पाकिस्तानी माजिद रऊफ के साथ मिलकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में अखिलेश को फंसा दिया। इस वजह से वहां की सरकार ने उन्हें 15 साल की जेल की सजा सुना दी।