भारतीय को मिला एक करोड़
आपके जीवन में चाहे कितनी भी निराशा क्यों न हो, अगर आपने हिम्मत नहीं हारी तो आपकी जीत निश्चित है। वैसे भी कहा जाता है “मन के हारे हार है, मन के जीते जीत”। मुश्किल परिस्थिति में अगर आप अपनी मदद करते हैं तो स्वयं भगवान भी अपने आप को आपकी मदद से रोक नहीं पाते हैं। भारत के केरल में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है।
बेटियों की शादी के लिए लिया था लोन
बताते चलें कि भारतीय पिता होने के नाते अपनी बेटियों की शादी में खर्च और दहेज के लिए रिश्तेदारों और बैंक से 50 लाख का लोन लिया था। इसके अलावा रियल एस्टेट के बिजनेस में भी उन्हें नुकसान का सामना पड़ा था जिसके भरपाई के लिए यह लोन लेना जरूरी हो गया।
घर बेचने की आ गई थी नौबत
लेकिन जब इस लोन को चुकाने की बारी आई तो उन्हें अपना नए नए बने घर को बेचने तक की नौबत आ गई। कोई और रास्ता न देखकर उन्होंने अपने घर को बेचने की डील फाइनल कर दी। उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि प्रेम से जिस घर को बनाएंगे उसे बेचने तक की नौबत आ जाएगी। चारों तरफ ने उन्हें निराशा दिखने लगी।
अचानक झोली में आ गए एक करोड़ रुपए
तभी अचानक उनकी किस्मत पलट गई। उनकी 1 करोड़ रुपए की लॉटरी लग गई। यह वो खबर थी जिसने उनकी सारी चिंता दूर कर दी। उन्होंने घर बेचने की डील तुरंत कैंसल कर दी। उन्होंने कहा है कि कर्ज चुकाने के बाद वह पैसों से जरूरत मंदों की मदद करेंगे। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनकी किस्मत ऐसे पलट जाएगी।