भारत के विदेश मामलों के मंत्री V Muraleedharan दुबई पहुंचे

Abu Dhabi Dialogue के Sixth Ministerial Consultation में भाग लेने के लिए भारत के विदेश मामलों के मंत्री V Muraleedharan दुबई पहुंचे। मंगलवार को वह दूतावास में social workers, community और business leaders से भी मुलाकात करेंगे।

बुधवार को Expo 2020 Dubai में भी जाएंगे

वहीं बुधवार को Expo 2020 Dubai में भी जाएंगे।भारतीय एसोसिएशन के प्रेसिडेंट EP Johnson ने बताया है कि संयुक्त अरब अमीरात में प्रवासियों को हो रही परेशानियों पर भी बातचीत की गई है। साथ ही छात्रों को चुनिंदा कोटा देने और स्वास्थ्य, पेंशन आदि मुद्दों पर भी बातचीत हुई है।

संयुक्त अरब अमीरात में कामगारों के लिए बहुत सारा काम उपलब्ध है लेकिन ज्यादा किराया और पीसीआर टेस्ट का खर्च उन्हें यात्रा से रोकता है।

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.