भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर सऊदी यात्रा पर
जैसा कि आपको पता है भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर सऊदी यात्रा पर हैं। वहां पर भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कई बातों पर विचार फरमाया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान भारत ने कैसे अपने लोगों को बड़े स्तर पर निकासी कर बचाया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई सभी देशों के लिए मुश्किल रही है। सभी देशों ने अपने नागरिकों के लिए हर संभव कोशिश किया है। वैक्सीन के आ जाने के बाद अभी फिलहाल स्थिति सामान्य होने की दिशा में है।
Began my visit to Saudi Arabia with an interaction with our community.
Appreciated contribution of our Diaspora in facing national challenges.
Spoke to them about our country’s resilience,especially during time of the Covid & national transformation that is underway in India. pic.twitter.com/1LQslW0WSo
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 10, 2022
करीब 200 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन दिया जा चुका है
अभी तक भारत में करीब 200 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन दिया जा चुका है। एप्प की मदद से लोगों को सर्टिफिकेट दिया गया और उन्हें यात्रा में आसानी हुई। इस दौरान उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया जिसमें अमेरिका में रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे और उनसे कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाने को कहा गया।
Addressed diplomats at the Prince Saud Al Faisal Institute of Diplomatic Studies in Riyadh this morning.
Underlined the importance of India-Saudi Strategic Relationship at a time when the world is at crossroads. pic.twitter.com/03qYsrGMJq
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 11, 2022