भारतीय विदेश मंत्री यूएई के तीन दिवसीय यात्रा पर

भारतीय विदेश मामलों के मंत्री Dr Subrahmanyam Jaishankar तीन दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात गए हैं। वह सबसे पहले दुबई पहुंचे, जहां उनका Abdulla Mohamed Alblooki, Acting Assistant Undersecretary for Protocol Affairs Sector at the UAE Ministry of Foreign Affairs and International Cooperation, यूएई में भारतीय दूतावास Sunjay Sudhir और Dr Aman Puri ने स्वागत किया।

द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी नई ऊंचाई

बताते चलें कि comprehensive economic partnership agreement (CEPA) के लागू होने के बाद भारत और यूएई के द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई मिली है। दोनों देशों के बीच व्यापार, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, स्वास्थ्य, संकृति और रक्षा जैसे कई क्षेत्रों में पार्टनरशिप कामगारों को रोजगार का अवसर प्रदान करती हैं।

शेख से करेंगे मुलाकात

बताया गया है कि विदेश मंत्री 14th India-UAE Joint Commission Meeting (JCM) and third India-UAE Strategic Dialogue में हिस्सा लेंगे और Sheikh Abdullah bin Zayed Al Nahyan, Minister of Foreign Affairs and International Cooperation से मुलाकात करेंगे। इस दौरान रणनीतिक साझेदारी और क्षेत्रीय और वैश्विक विकास की समीक्षा की जाएगी।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment