इन दिनों कोरोना महामारी के चलते लोगों का लगातार दूसरे देशों से वापसी का सिलसिला जारी है। ऐसे हालातों भारतीय प्रवासी सहायता केन्द्र ने लोगों के मन में उठ रहे पासपोर्ट बदलावों के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि
“आपका पासपोर्ट आपके नियोक्ता(employer) द्वारा विशेष रूप से तब नहीं रखा जा सकता है जब आपको इसकी जरूरत हो… कृपया हमें बताएं कि क्या आप इस तरह के मुद्दों का सामना कर रहे हैं, अगल पासपोर्ट से जुड़ी किसी भी समस्या का आपकों सामना करना पड़ रहा है, तो इसकी सूचना तुरंत भारतीय प्रवासी सहायता केन्द्र को दे, तो हम आपकी मदद करने का प्रयास कर सकते हैं।
https://twitter.com/HelpPbsk/status/1285454398605406208
जारी किया हैल्पलाइन नम्बर
इतना ही नहीं अपनी इस सहायता सूचना के साथ-साथ प्रवासी भारतीय सहायता केंद्र ने हैल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है। बता दे बकौल
प्रवासी भारतीय सहायता केंद्र यह यूएई टोलफ्री हेल्पलाइन 80046342 है। इस नबंर के जरिए आप केन्द्र से मदद की गुहार लगा सकते हैं।GulfHindi.com