भारत में बढ़ रहे त्योहारी सीजन के बीच सोने की मांग को लेकर लोग देश ही नहीं बल्कि विदेशों से जाकर सोना खरीद रहे हैं. बेहतर दाम के लिए और क्वालिटी के लिए लोग दुबई और अन्य देशों का भी सहारा ले रहे हैं इसी बीच एक विदेशी नागरिक ने सोना लाने में भारी गलती कर दिया जिसके वजह से उसे एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है.
उठा लिया लिमिट से ज्यादा सोना.
भारत का नागरिक इथोपिया जाकर वहां से सस्ते में मिल रहे सोने को लिमिट से ज्यादा खरीद लिया. खरीदते वक्त नागरिक ने कुल 16 किलो सोने के बिस्किट खरीद लिए जिसका भारतीय मार्केट में 8.4 करोड़ का मूल्य रहा है. भारत के मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करने के साथ ही उक्त नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है सही लिमिट.
अगर आप भी अन्य देशों से सोना ला रहे हैं तो पुरुष व्यक्ति अधिकतम ₹50000 तक का सोना अपने साथ ला सकता है वहीं महिला ₹100000 तक के सोना के गहने अपने साथ ला सकते हैं. इससे ज्यादा लाने पर व्यक्ति को एक्साइज ड्यूटी और अन्य टैक्स एयरपोर्ट पर चुकाने पड़ते हैं.
भारतीय क्यों लाते हैं विदेश से सोना.
विदेश से सोना लाना भारतीय लोगों के लिए ज्यादा कारगर क्वालिटी और रेट के अंतर को लेकर होता है. इसके साथ ही लोग विदेशों से सस्ते सोने लाकर तस्करी कर मोटा मुनाफा कमाने की भी कोशिश करते हैं जो कि गैरकानूनी है और इस एवज में उन्हें अक्सर कानूनी पचड़े में पढ़ना पड़ता है.