टीकाकरण की 25% जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी
सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण की 25% जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी। बता दें कि भारत में कोरोना मामलों में काफी सुधार देखा जा रहा है। सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देकर उन्हें सुरक्षित किया जाए।
संघीय सरकार मुफ्त में coronavirus vaccines देगी
उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को संघीय सरकार मुफ्त में coronavirus vaccines देगी। 21 जून सोमवार से सभी राज्यों में 18 वर्ष से अधिक युवाओं के लिए केंद्र सरकार मुफ्त में coronavirus vaccines देगी।
“Today, a decision has been taken that Centre will now also bear the responsibility of 25 percent of the work related to vaccination with the states.”
“From Monday, June 21, in every state of the country, for all citizens above the age of 18 years, the Government of India will provide free vaccine to the states. Government of India itself will buy 75 percent of the total vaccine production from vaccine manufacturers and give it free to the state governments.”
जो लोग टीकाकरण के लिए राशि देना चाहते हैं वह प्राइवेट अस्पताल से टीका लें
वही यह भी कहा गया है कि जो लोग टीकाकरण के लिए राशि देना चाहते हैं वह प्राइवेट अस्पताल से टीका ले सकते हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि 75% टीका केंद्र की तरफ से मुफ्त में दिया जाएगा। सरकार दीवाली तक free food scheme भी चलाएगी जिसमें गरीबों को दिवाली तक मुफ्त में अनाज दिया जाएगा।
दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील
प्रधानमंत्री ने सभी निवासियों से कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने महामारी में देश की सेवा करने वालों के हौसलों की तारीफ की है।