रेलवे कराएगा का मुफ्त में भोजन
भारत में ट्रेन का लेट होना एक आम बात हैं। शायद ही कोई ऐसा होगा जो इस परेशानी से कभी परेशान नहीं हुआ हो। इस दौरान हम प्लेटफार्म पर घर से बाहर होते हैं और भूख लग जाए तो गुस्सा बढ़ते जाता है।ऐसी स्थिति में भारतीय रेलवे की तरफ से आपके लिए व्यवस्था किया जाना उसका फर्ज है। रेलवे अपना यह फर्ज निभाता है लेकिन कम ही ऐसे लोग होते हैं जिन्हें इसकी जानकारी होती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं ताकि अगली बार इसका लाभ उठा पाए।
आपके खाने पीने का ध्यान रखता है रेलवे
अगर आपकी ट्रेन लेट हो जाए तो आपके खाने पीने का ध्यान रेलवे जरूर रखता है। इस दौरान यात्री को IRCTC की तरफ से मुफ्त में खाने पीने की चीज दी जाती है। आप नाश्ता और हल्के भोजन का लाभ उठा सकते हैं।
शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को यह सुविधा मिलती है अगर ट्रेन 2 या 2 से अधिक घंटे लेट है। यात्री को चाय या कॉफी, बिस्कुट और ब्रेड के 4 स्लाइस जैसे नास्ते दिए जाते हैं।