भारत में जहां पर महंगाई एक और चरम सीमा की ओर जा रही है वहीं सरकार की तरफ से राहत देने के बजाय कई जगह पर वह जनता के ऊपर लगातार डाला जा रहा है. अब रेलवे के द्वारा लिए गए नए फैसले से उन सब लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं जो लोग ट्रेन से सफर करना अब तक बजट का सफर समझते थे.
ट्रेन में नहीं मिल रहा टिकट.
रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है जो बिहार और उत्तर प्रदेश के रूट पर चलेंगे इसके बावजूद दिवाली और छठ की भीड़ को देखते हुए रेलवे में टिकट लगभग किसी भी ट्रेन में उपलब्ध त्योहारी सीजन में नहीं है.
टिकट का दाम किया गया 3 गुना.
रेल यात्रा के दौरान प्लेटफार्म पर जाने के लिए परिजनों को अब 3 गुना दाम देकर प्लेटफार्म के अंदर प्रवेश करना होगा. नई दिल्ली गाजियाबाद और अन्य बड़े स्टेशन के ऊपर यह नया 3 गुना प्लेटफार्म टिकट का दाम लागू कर दिया गया है. इसके पीछे का कारण रेलवे ने भीड़ को कंट्रोल करना बताया है.
बस का किराया भी बढ़ा.
बस का किराया भी लगभग 3 गुना से 4 गुना बढ़ चुका है. जहां पर दिल्ली से गोरखपुर और गोपालगंज जैसे शहरों के लिए महज 1000 से 1200 रुपए भाड़ा के रूप में लिए जाते थे वहीं अभी 4000 से ₹5000 लिए जा रहे हैं.