इस वक़्त क़तर देश से बड़ी ख़बर आ रही है. भारतीय दूतावास ने क़तर से क़तर में रह रहे प्रवासी भारतीयों के लिए एक नया लिंक जारी किया है और जो लोग भी भारत वापस लौटना चाहते हैं उन्हें अपनी जानकारी देने के लिए कहा है.

भारतीय दूतावास ने जारी किये गए फ़ॉर्म में हैं भारतीय प्रवासी का नाम मोबाइल नंबर पता भारत में किस एयरपोर्ट पर जाना है उसकी जानकारी पासपोर्ट संख्या वीज़ा आदि जानकारी माँगी है.
 
https://twitter.com/IndEmbDoha/status/1254482369555378182?s=20
 
 
दूतावास ने साफ़ साफ़ कहा है कि यह जानकारी अभी भारत लौटने वाले प्रत्येक व्यक्तियों के डेटाबेस तैयार करने हेतु है और अभी फ़्लाइट की तुरंत सूचना नहीं दी जा रही है हालाँकि जैसे इसकी सूचना सरकार की ओर से आती है लोगों तक पहुँचा दी जाएगी.
 


 
 
 

EMBASSY OF INDIA, DOHA

* The purpose of this form is only for collection of information.
* No decision has been taken with regards to resumption of flights to India.
* As and when a decision is taken, Embassy of India will make an announcement. This form is to be filled for a single individual at a time. For addition of details of family members, you are requested to fill the form again for each member.
 
 

भारतीय प्रवासी फ़ॉर्म भरने के साथ ही इस अंडरटेकिंग को समझ ले हैं जिसमें या साफ़ लिखा है कि वह.

  1. भारतीय दूतावास के शर्तों के अनुसार भारत लौटना चाहते हैं
  2. सरकार और सरकारी अधिकारी एयरक्राफ्ट के अधिकारी मेडिकल टीम के द्वारा दिए गए हरेक इंस्ट्रक्शन को वह पूरा करेंगे
  3. उतरने के बाद वह स्वेच्छा से 14 दिनों तक अनिवार्य quarantine में जाएंगे और इसका भुगतान वह स्वयं करेंगे

 

दूतावास को दिए जा रहे फ़ॉर्म भरने के वक़्त अंडरटेकिंग कुछ इस प्रकार लिखा हुआ है.

 
To
Embassy of India
Doha Qatar
Sub: Consent Form for Repatriation from Doha , Qatar
1. I hereby confirm my willingness to return to India in accordance with the terms of the Embassy.
2. I confirm my readiness to follow all instructions given by the officials of Government of India/ Embassy of India/ Aircraft crew/ medical personnel on arrival.
3. I agree to undergo a 14 – days mandatory quarantine on my arrival in India at my own expense as per the protocols framed by the Government of India.
 
 
क्लिक कर भरे दूतावास के फ़ॉर्म: FORM LINK GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment