Aish: वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने काफी प्रयासों और महीनों के इंतजार के बाद नीला येलहिया को खोज निकाला। ये 16 वर्षों से संयुक्त अरब अमीरात में बिना किसी उचित दस्तावेज के रह रहे थे।

आपको बता दें नीला 2004 से संयुक्त अरब अमीरात  में एक Blue Collar Expat के तौर पर रहते थे। वहीं कोविद -19 के इस महामारी के दौरान जैन सेवा मिशन के एक स्वयंसेवक ने उन्हें अपने देश लौटने की मांग करते हुए पाया।

कंसल फॉर प्रेस सूचना और संस्कृति मिशन के अधिकारी नीरज अग्रवाल ने कहा कि,”उनके पास 2002 के एक चुनाव आईडी के अलावा कोई दस्तावेज नहीं था।जिसके बाद उन्होंने नीला के लिए एक आपातकालीन यात्रा दस्तावेज को जारी किया। जिसके तहत वे अपने घर लौट सके। और मिशन ने भी स्थानीय आव्रजन अधिकारियों के साथ भी संपर्क किया और उनके जुर्माना माफ कर दिए। उन्होंने आगे कहा,”उनकी सही जुर्माने और अन्य राशि का पता नहीं लगा सकते हैं क्योंकि वे 16 वर्षों से बिना दस्तावेज के यहां रहे हैं।

GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment