अमेरिकन वित्तीय सेवा प्रदाता मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि मई-2024 में होने वाले आम चुनावों से पहले भारतीय शेयर बाजार 10% की बढ़त ले सकते हैं। साथ ही कहा कि अगर चुनाव के नतीजे उम्मीद के अनुरूप नहीं आए तो बाजार 40% तक घट भी सकता है। संस्था के मुताबिक, शेयर बाजार हमेशा आम चुनाव के लेकर आशावान रहा है।
इस बार भी वह चुनाव में बेहतर नतीजे की उम्मीद कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह उम्मीद इस बात से जुड़ी है कि मौजूदा सरकार फिर चुनकर आएगी। बाजार की नजर इस बात पर भी रहेगी कि विपक्षी गठबंधन किस तरह से सीटों का बंटवारा करता है। मॉर्गन स्टेनली के लिए यह रिपोर्ट रिदम देसाई ने शीला राठी और नयंत पारेख के साथ तैयार की है।
बाजार यह मानकर चल रहा है कि चुनाव तय समय से पहले नहीं होंगे। अगर 2004 की तरह चुनाव समय पहले हुए तो बाजार छोटी अवधि के मूवमेंट में शिफ्ट हो सकता है। 2004 में चुनाव के नतीजे अनुमान से विपरीत आने पर बाजार एक ही दिन में 17% फिसल गया था।
- 26 दलों का विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए किस तरह सीटों का बंटवारा करता है। हालांकि, बंटवारे चुनाव के एन वक्त पहले ही लगेगी।
- चुनाव के नतीजों के आधार पर बाजार + 5% से -40% तक मूवमेंट कर सकता है।
इस बार शेयर बाजार पर चुनाव के नतीजे पहले की तुलना में ज्यादा असर डालेंगे।
- निवेशकों को सलाह है कि वे चुनाव के समय आने वाली तेजी-मंदी से संभावित नुकसान का अभी से पूर्व आकलन कर लें।
- चुनाव के करीब अमेरिकी शेयर बाजार, ब्याज दरें, ग्रोथ, कच्चे तेल के दाम और महंगाई की भी अहम भूमिका होगी।
- 10 करोड़ शेयर निवेशक, 50 करोड़ सोशल मीडिया यूजर व 13 करोड़ नए वोटर अगले चुनाव में सबसे ज्यादा असर डालेंगे।