पूरी खबर एक नजर,
- आने वाले दिनों में कुवैत को गेहूं भी सप्लाई करना शुरू कर देगा भारत
- मीटिंग के दौरान भारतीय दूतावास ने की पुष्टि
- भारत ने कहा है कि आने वाले दिनों में कुवैत की गेहूं सहित सभी खाद्य पदार्थों की जरूरत को पूरा करेगा भारत।
गेहूं के निर्यात पर पाबंदी
भारत में गेहूं के निर्यात पर पाबंदी लगा दी है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पाबंदी कुवैत पर लागू नहीं होगा। कहा गया है कि भारत ने साफ किया है कि प्रतिबंध के बावजूद कुवैत को गेहूं सहित सभी खाद्य पदार्थों की सप्लाई आने वाले दिनों में की जाएगी। भारत ने कहा है कि आने वाले दिनों में कुवैत की गेहूं सहित सभी खाद्य पदार्थों की जरूरत को पूरा करेगा भारत।
कुवैत को भारत खाद्य पदार्थों के साथ हर कदम पर मदद करेगा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुवैत में भारतीय दूतावास (Indian Ambassador) Sibi George ने Minister of Commerce and Industry Fahad Al-Shariaan के साथ मीटिंग के दौरान इस बाबत सहमति जताई है कि कुवैत को भारत खाद्य पदार्थों के साथ हर कदम पर मदद करेगा।
दूतावास ने कहा कुवैत ने भी की थी मदद
बताते चलें कि इस दौरान कुवैत में भारतीय दूतावास ने कहा है कि कोरोना वायरस के समय कुवैत ने भारत की काफी मदद की थी। कुवैत ने करीब 215 metric ton oxygen और हजारों गैस सिलेंडर भारतीय अस्पताल तक पहुंचाया था। भारत की कोरोना वायरस से बचाव अभियान में कुवैत में अहम योगदान दिया था। दूतावास ने कहा है कि ऐसी स्थिति में भारत बुकिंग कुवैत पर लगे गेहूं निर्यात के प्रतिबंध को हटाने के लिए तैयार है।