पूरी खबर एक नजर,
- प्रतिबंध के दौरान भी भारत करेगा कुवैत की मदद
- कुवैत में भारतीय दूतावास ने की पुष्टि
भारत लगाया था गेहूं के निर्यात पर रोक
भारत ने पिछले महीने कई देशों में गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार अब ऐसा सामने आ रहा है कि भारत में कुवैत पर ऐसे प्रतिबंध को हटा दिया है। भारत ने कहा है कि कुवैत गेहूं दिया जाएगा। Al Rai newspaper के मुताबिक भारत ने कहा है कि वह कुवैत को सारे खाद्य पदार्थ सप्लाई करने के लिए तैयार हैं जिसमें के गेहूं भी शामिल है।
दूतावास ने दी जानकारी
बताते चलें कि ऐसा माना जाता है कि कोरोना महामारी के दौरान भारत को जो अरब देशों में सुविधा पहुंचाई है इसके बाद भारत भी अब अरब देशों की मदद कर रहा है। मीटिंग के दौरान कुवैत में भारतीय दूतावास Sibi George ने वाणिज्य मंत्रालय को इस बात की आप का आश्वासन दिया है कि कुवैत को सभी तरह के खाद्य पदार्थों की मदद दी जाएगी।
खबर हो कि कुवैत में कोरोना महामारी के दौरान भारत को काफी मदद की थी। कुवैत ने करीब 215 metric ton oxygen और हजारों गैस सिलेंडर भारतीय अस्पताल तक पहुंचाया था।