अधिक सिम कार्ड के कारण यात्रा हो गई कैंसिल
भारत से दुबई जा रही एक महिला को जरूरत से अधिक संख्या में सिम कार्ड रखना भारी पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट से दुबई के लिए जाने वाली एक महिला के पास इमीग्रेशन अधिकारियों ने अत्यधिक मामले में SIM cards बरामद किया है।
बताते चलें कि आंध्र प्रदेश के Chittoor की रहने वाली Roja बुधवार को दुबई जाना था। वह दुबई में घरेलू कामगार के तौर पर काम करती हैं।
जांच के दौरान अत्यधिक मात्रा में बरामद किया गया सिम कार्ड
इस बात की जानकारी दी गई है कि जांच के दौरान अत्यधिक संख्या में सिम कार्ड बरामद किया गया है। इसके कारण महिला का टिकट भी कैंसिल कर दिया गया। साथ ही महिला को गिरफ्तार कर एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया।
पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसके भाई ने उसे यह सारे सिम कार्ड दिए हैं जिसे वह दुबई में काम करने वाले भतीजे को देने वाली थी जो कि दुबई में ही काम करता है। पूछताछ के दौरान महिला के भाई ने कहा कि उसने प्रति कार्ड 400 रुपए का भुगतान कर कार्ड खरीदा है। पुलिस ने सिम कार्ड जब्त कर लिया है और पीड़िता के भाई से पूछताछ की जाएगी।