शारजाह में रहने वाली भारतीय महिला अथुल्या शेखर की मौत की पुष्टि आत्महत्या के रूप में हुई है। पुलिस की फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने फांसी लगाकर जान दी। यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल्ला काममपलम ने मीडिया दी। उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट अधिकारियों ने परिवार को सौंपी है और इसमें साफ लिखा है कि मौत का कारण आत्महत्या है।
अथुल्या, जो कि केरल की रहने वाली थीं, 19 जुलाई की सुबह शारजाह के रोल्ला इलाके में अपने फ्लैट में मृत मिलीं। यह घटना उनके 30वें जन्मदिन के अगले दिन की है। वे पिछले दो सालों से शारजाह में रह रही थीं और एक मॉल में नई नौकरी शुरू करने वाली थीं। उन्होंने अपना जन्मदिन अपनी बहन के साथ मनाया था।
इस घटना के बाद अथुल्या के माता-पिता ने केरल में उनके पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन पर शारीरिक हिंसा, दहेज उत्पीड़न और हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अब पुलिस जांच कर रही है। काममपलम ने बताया कि अथुल्या के पार्थिव शरीर को केरल वापस भेजने की तैयारी की जा रही है।




